आस्ट्रेलियन ओपन 2017 के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं वीनस विलियम्स

Sanjay Srivastava | Jan 22, 2017, 13:10 IST

मेलबर्न (आईएएनएस)| अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। आस्ट्रेलियन ओपन की आधिकारिक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, वीनस ने टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जर्मनी की मोना बार्थेल को मात देकर अंतिम-8 में जगह बनाई।

विश्व की 17वीं वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी ने मोना को 6-3, 7-5 से मात देकर जीत हासिल की। क्वार्टर फाइनल में सात ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं वीनस का सामना रूस की अनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा से होगा। अपनी जीत के बाद वीनस ने कहा, "मोना ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। वह एक अच्छी प्रतिद्वंद्वी हैं। मैं क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर खुश हूं। अनास्तासिया के खिलाफ अगले मुकाबले का इंतजार है।"

Tags:
  • Melbourne
  • Venus Williams
  • Australian Open 2017
  • Australian Open quarter-finals 2017
  • Mona Barthel