सेरेना विलियम्स, योहान कोंटा आस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में

Sanjay Srivastava | Jan 21, 2017, 15:48 IST

मेलबर्न (आईएएनएस)| विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त महिला टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम-आस्टेलियन ओपन के चौथे दौर में जगह बना ली है। सेरेना ने शनिवार को तीसरे दौर में हमवतन निकोले गिब्स को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से मात दी। यह मुकाबला एक घंटे तक चला।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, सेरेना ने विश्व की 92वें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के सामने 17 विनर्स लगाए। वह इस टूर्नामेंट को छह बार जीत चुकी हैं।

चौथे दौर में सेरेना का मुकाबला 16वीं वरीय चेकगणराज्य की बारबोरा स्ट्रायकोवा से होगा। स्ट्रायकोवा ने तीसरे दौर में फ्रांस की कारोलिना गार्सिया को एक 6-2, 7-5 से मात दी। यह मुकाबला एक घंटे 28 मिनट तक चला।

ब्रिटेन की योहान कोंटा ने भी चौथे दौर में जगह बना ली है। कोंटा ने तीसरे दौर में डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी को 6-3, 6-1 से मात दी।

अगले दौर में वह रूस की इकाटेरिना माकारोवा से होगा। माकारोवा ने तीसरे दौर में स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा को 6-2, 6-7, 6-3 से मात दी।

Tags:
  • Melbourne
  • Serena Williams
  • Australian Open 2017
  • Australian Open Championship 2017 Fourth Round