मेरे देशवासियों का सहयोग ही मेरी उर्जा है : राशिद खान

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   29 April 2017 1:27 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मेरे देशवासियों का सहयोग ही मेरी उर्जा है : राशिद खानअफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान।

मोहाली (भाषा)। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने कहा है कि पूरा देश इंडियन प्रीमियर लीग देख रहा है और उनके देशवासियों का समर्थन ही उन्हें बेहतर प्रदर्शन की उर्जा दे रहा है।

अठारह बरस के राशिद ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कल चार ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया जिससे उनकी टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को 26 रन से हराया।

मैच के बाद राशिद ने कहा,‘‘ पूरा अफगानिस्तान आईपीएल देख रहा है. जिस तरह से वे मेरी और मोहम्मद नबी की हौसलाअफजाई कर रहे हैं, वह अद्भुत है, देशवासियों की दुआओं से मुझे मदद मिली है. सभी मेरे लिए दुआ कर रहे हैं जिससे मुझे उर्जा मिलती है।''

अफगान क्रिकेट के लिए उनका प्रदर्शन कितना मायने रखता है, यह पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘यह काफी मायने रखता है क्योंकि इस मुकाम पर आकर यहां ऐसे प्रदर्शन से अफगानिस्तान में काफी सकारात्मक संदेश जाएगा।''

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने कहा ,‘‘ अफगानिस्तान के युवाओं के लिये मेरा पैगाम है कि कड़ी मेहनत करो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप एसोसिएट टीम हो या कोई और, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो तो कामयाबी खुद ब खुद कदम चूमेगी।''

               

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.