0

ब्राजील विश्व कप में प्रवेश के करीब, लियोनेल मेस्सी के बिना खेलेगा अर्जेंटीना

Sanjay Srivastava | Mar 29, 2017, 13:42 IST
Lionel Messi
मोंटेवीडियो ( एएफपी)। ब्राजील ने पराग्वे को 2- 0 से हराकर विश्व कप फुटबाल में क्वालीफिकेशन की ओर अगला कदम रख दिया जबकि लियोनेल मेस्सी के निलंबन के बाद अर्जेंटीना की राह मुश्किल हो गई है।

बार्सीलोना के सुपरस्टार नेमार और लीवरपूल के फारवर्ड फिलीप काउंटिन्हो ने ब्राजील के लिए गोल किए, पांच बार की विश्व चैम्पियन टीम की क्वालीफाइंग दौर में यह लगातार आठवीं जीत थी। ब्राजील का विश्व कप फाइनल्स में प्रवेश तय हो गया है और इसके साथ ही विश्व कप से कभी बाहर नहीं रहने का रिकार्ड भी उसने बरकरार रखा।

इस जीत के बाद टीम नौ अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि चार मैच बाकी है। उरुग्वे कल पेरु के खिलाफ खेलेगा। दक्षिण अमेरिका से शीर्ष चार टीमें रूस में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी और कोई चमत्कारिक नतीजा ही ब्राजील की राह रोक सकता है।

दूसरी ओर अर्जेंटीना को बोलिविया ने 2-0 से हराया। अर्जेंटीना अपने स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी के बिना उतरा जो मैच अधिकारी से बदसलूकी के कारण चार मैचों का प्रतिबंध झेल रहे हैं।

Tags:
  • Lionel Messi
  • Argentina
  • Brazil
  • ब्राजील
  • अर्जेंटीना
  • मोंटेवीडियो
  • पराग्वे
  • विश्व कप फुटबाल 2017
  • लियोनेल मेस्सी
  • Russia World Cup 2018
  • World Cup Football 2017
  • Paraguay
  • Montevideo

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.