न्यूजीलैंड ने टी-20 में बांग्लादेश को 27 रनों से हराया

Sanjay Srivastava | Jan 08, 2017, 16:49 IST
cricket
माउंट मॉनगनउई (न्यूजीलैंड) (आईएएनएस)| माउंट मॉनगनउई के बे ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर न्यूजीलैंड बांग्लादेश तीसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड ने रविवार को बांग्लादेश को 27 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने इस श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम कर लिया है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने कोरे एंडरसन की ओर से बनाए गए नाबाद 94 रन और कप्तान केन विलियमसन (60) की ओर से खेली गई अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवरों में केवल चार विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए।

टी-20 में अपनी पारी में 10 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले विश्व के बेहतरीन बल्लेबाजों की सूची में एंडरसन पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने अपनी पारी में खेली घई 41 गेंदों पर दो चौके और 10 छक्के लगाए। इस सूची में पहले स्थान पर आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एरोन फिंच हैं। उन्होंने 29 अगस्त, 2013 को इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पारी में 156 रन बनाए थे और इसमें 11 चौके और 14 छक्के लगाए थे।

इसके अलावा, विलियमसन और एंडरसन के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 124 रनों की अहम साझेदारी भी टी-20 में चौथे विकेट के लिए हुई दूसरी बड़ी साझेदारी है। बांग्लादेश की ओर से रुबेल हुसैन ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए, जबकि मोसाद्देक हुसैन को एक ही सफलता मिली।

न्यूजीलैंड के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर केवल 167 रन ही बना पाई। इस कारण टीम को तीसरे टी-20 मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश के लिए सौम्य सरकार ने 42 और शाकिब अलग हसन ने 41 रन बनाए। इसक अलावा, कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं पाया।

न्यूजीलैंड के लिए ट्रैंट बोल्ट और ईश सोढ़ी ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि विलियमसन और मिशेल सेंटनर को एक-एक सफलता मिली।

Tags:
  • cricket
  • Mount Maunganui
  • Bangladesh New Zealand Third T20
  • Corey Anderson

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.