भारत मजबूत पर इंग्लैंड भी कम नहीं : कुक

Sanjay Srivastava | Nov 05, 2016, 17:20 IST

मुंबई (भाषा)। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक (31 वर्ष) को यह बात स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं है कि उनकी टीम भारत के मुकाबले मजबूत नहीं है लेकिन उन्हें लगता है कि इसी बात से उनकी टीम पर से दबाव उतर जाएगा और वे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में और ज्यादा प्रतिस्पर्धी होकर खेलेंगे।

इंग्लैंड ने भले ही यहां आने से पहले कमजोर बांग्लादेश से तीन दिन के अंदर टेस्ट मैच गंवा दिया होगा लेकिन वह सकारात्मक रुप से राजकोट में नौ नवंबर से श्रृंखला की शुरुआत करेगी। दुनिया की नंबर एक टीम भारत ने 2012 में कुक की अगुवाई वाली इंग्लैंड से 1- 2 से हारने के बाद एक भी भी घरेलू सीरीज नहीं गंवाई है।

एलिस्टेयर कुक कप्तान इंग्लैंड

कुक ने कहा, ‘‘पिछले दो वर्षों में इस टीम ने जो किया है वो है बड़ी सीरीज में उम्मीदें बढ़ाना। हमने बड़ी सीरीज में सचमुच काफी अच्छा क्रिकेट खेला है. पिछले साल हम दक्षिण अफ्रीका गये थे और जब वे नंबर एक थे तब हमने घर के बाहर श्रृंखला जीती थी।'' उन्होंने कहा, ‘‘यहां अलग अलग हालात हैं, लेकिन मजबूत नहीं होने से हम पर से काफी दबाव उतर गया।'' कुक ने हा, ‘‘हमें चयन के लिए हालांकि कुछ बड़े फैसले करने होंगे।''

Tags:
  • Mumbai
  • India England First Test Match
  • Alastair Cook