आईपीएल-10 में महेंद्र सिंह धौनी नहीं, स्टीवन स्मिथ होंगे राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के कप्तान

Sanjay Srivastava | Feb 19, 2017, 15:39 IST
Mumbai
मुंबई (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें संस्करण में महेंद्र सिंह धौनी को राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के कप्तान के रूप में नहीं देखा जाएगा।

वेबसाईट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, धौनी के स्थान पर आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ पुणे टीम की कमान संभालेंगे। आईपीएल के 10वें संस्करण में खिलाड़ियों की नीलामी 20 फरवरी को बेंगलुरु में होगी।

धौनी का कप्तानी में पुणे सुपरजायंट्स ने 2016 में पहली बार आईपीएल में कदम रखा था और वह सातवें स्थान पर रही थी। टीम के मुख्य खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण वह केवल पांच मैचों में ही जीत हासिल कर पाई थी।

आईपीएल-2016 में धौनी ने अपनी 12 पारियों में 135 के स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए थे, वहीं आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्मिथ ने 153 के स्ट्राइक रेट से सात पारियों में 270 रन बनाए थे।

आईपीएल की शुरुआत पांच अप्रैल से हो रही है और इसका फाइनल 21 मई को खेला जाएगा।

Tags:
  • Mumbai
  • स्टीवन स्मिथ
  • IndianPremier League‬
  • MS Dhoni‬
  • ‪Rising Pune Supergiants‬
  • IndianPremier League‬ 10
  • ‪Steve Smith‬‬
  • इंडियन प्रीमियर लीग 10
  • धौनी
  • राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.