मुंबई इंडियंस को घबराने की जरूरत नहीं, हमारा मनोबल अभी टूटा नहीं : पोलार्ड

Sanjay Srivastava | May 12, 2017, 12:17 IST
मुंबई
मुंबई (भाषा)। प्लेआफ में जगह बनाने के बाद आईपीएल 2017 अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज मुंबई इंडियंस को लगातार दो हार झेलनी पड़ी लेकिन उसके कैरेबियाई बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने कहा कि टीम को घबराने की जरुरत नहीं है।

मुंबई को कल किंग्स इलेवन पंजाब ने सात रन से हराया। पोलार्ड ने मैच के बाद कहा,‘‘ इससे साबित होता है कि हम भी इंसान है और हर मैच नहीं जीत सकते, हम प्रदर्शन में सुधार की कोशिश कर रहे हैं, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हमारा प्रदर्शन खराब रहा लेकिन अच्छी विकेट पर हमने वापसी की।''

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारा सामना अच्छी टीमों से है लिहाजा जरूरी नहीं कि हर बार हम ही जीतें, लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है, हमारा मनोबल टूटा नहीं है, हम क्वालीफाई कर चुके हैं और पहला लक्ष्य क्वालीफिकेशन ही होता है।''

उन्होंने कहा,‘‘ पिछली दो हार से साबित हो गया कि हम भी गलतियां कर सकते हैं. हम अगले तीन मैच जीतकर वापसी करेंगे।''

Tags:
  • मुंबई
  • Mumbai
  • आईपीएल 2017
  • IPL 2017
  • मुंबई इंडियंस
  • Mumbai Indians
  • किंग्स इलेवन पंजाब
  • Kings XI Punjab
  • कीरोन पोलार्ड
  • प्लेआफ
  • आईपीएल 2017 अंकतालिका
  • Kieron Pollard
  • Playoff

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.