आईपीएल 2017 : आत्मविश्वास से भरी सनराइजर्स हैदराबाद के विजय अभियान की हैट्रिक आज रोकेगा मुंबई इंडियंस
Sanjay Srivastava 12 April 2017 7:22 PM GMT

मुंबई (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग 10 में बुधवार को मुंबई इंडियंस की पूरी कोशिश रहेगी की सनराइजर्स हैदराबाद को जीत की हैट्रिक से रोकने की होगी। दोनोंं टीमें बुधवार शाम आठ बजे वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।
मुंबई इंडियंस ने इस सत्र में अब तक दो मुकाबले खेले हैं, जिनमें से एक में उसे जीत मिली है और एक में हार। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक खेले अपने दोनों मैच जीते हैं। लगातार दो जीत के बाद सनराइजर्स की टीम आत्मविश्वास से भरी है। टीम काफी संतुलित है और साथ ही उसके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच को अपने दम पर पलटने का दम रखते हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
टीमें (संभावित) :-
मुंबई इंडियंस :-रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, जोस बटलर, श्रेयस गोपाल, कृष्णाप्पा गौतम, असेला गुणारत्ने, हरभजन सिंह, मिशेल जॉनसन, कुलवंत खेजरोलियास, सिद्धेश लाड, मिशेल मैक्लेनघन, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), केरन पोलार्ड, निकोलस पूरन, दीपक पुनिया, नीतीश राणा, जितेश शर्मा, कर्ण शर्मा, लेंडल सिमंस, टिम साउदी, जगदीश सुचिता, सौरभ तिवारी, और आर.विनय कुमार।
सनराइजर्स हैदराबाद :- डेविड वार्नर (कप्तान), युवराज सिंह, तन्मय अग्रवाल, रिकि भुई, बिपुल शर्मा, बेन कटिंग, शिखर धवन, एकलव्य द्विवेदी, मोएजिज हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, बेन लाफलिन, अभिमन्यू मिथुन, मोहम्मद नबी, मोहम्मद सिराज, मुस्तफिजुर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा, राशिद खान, विजय शंकर, बारिंदर सरन, प्रवीण तांबे, केन विलियमसन।
More Stories