वानखेड़े स्टेडियम में भारत इंग्लैंड चौथा क्रिकेट टेस्ट मैच शुरू, इंग्लैंड ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला

Sanjay Srivastava | Dec 08, 2016, 11:14 IST
Mumbai
मुंबई (आईएएनएस)| इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हो रहे भारत इंग्लैंड चौथा क्रिकेट टेस्ट मैच में गुरुवार को भारत के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। मेहमान टीम ने यहां अपने पिछले दोनों मैच जीते है। उसकी नजरें इस मैच में भी जीत हासिल कर श्रृंखला ड्रॉ कराने की उम्मीद को जिंदा रखने की होगी।

वहीं भारत को इस मैच में जीत या ड्रॉ श्रृंखला का विजेता बना देगी। भारत पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे है। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के हौसले बुलंद हैं और 2012 में एलेस्टेयर कुक की टीम को गंवाई एंथोनी डि मेलो ट्रॉफी वह फिर हासिल करने की जुगत में है, यह मैच ड्रॉ भी रहता है, तो भारत सीरीज जीत जाएगा। इससे पहले इंग्लैंड ने 2011 में इंग्लैंड में, 2012 में भारत में और 2014 में फिर इंग्लैंड में भारत को हराया था।

इसके अलावा भारत के पास लगातार 17 टेस्ट मैचों में अपराजित रहने के रिकार्ड की बराबरी का बेहतरीन मौका है। भारत ने अपने पिछले 16 टेस्ट मैचों में हार का स्वाद नहीं चखा है।

भारत ने इस मैच में दो बदलाव किए हैं। लोकेश राहुल की चोट के बाद वापसी हुई है। वहीं अजिंक्य रहाणे की उंगली में चोट की वजह से वह यह मैच नहीं खेल रहे हैं। करुण नायर टीम में बने हुए हैं। घुटने में चोट के कारण मोहम्मद समी को भी बाहर बैठना पड़ा है। उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।

इंग्लैंड ने भी अपनी टीम में बदलाव किया है। चोटिल हसीब हमीद की जगह केटन जेनिंग्स को टीम में शामिल किया गया है। जेनिंग्स का यह पदार्पण मैच है। गारेथ बैटी की जगह जैक बाल को भी टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला है। स्टुअर्ट ब्रॉड इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।

भारत :- विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, करुण नायर और जयंत यादव।

इंग्लैंड -: एलिस्टर कुक (कप्तान), जॉनी बेयर्सटो, जोस बटलर, केटन जेनिंग्स, मोइन अली, आदिल राशिद, जोए रूट, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, जैक बाल और जेम्स एंडरसन।

Tags:
  • Mumbai
  • Wankhede Stadium
  • Wankhede Test Match
  • India England Fourth Test Match First Day
  • India‬
  • ‪Cricket‬‬

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.