तमिलनाडु के रामनाथपुरम में सब जूनियर राष्ट्रीय हाकी चैम्पियनशिप बुधवार से

Sanjay Srivastava | Jan 03, 2017, 17:59 IST

नई दिल्ली (भाषा)। तमिलनाडु के रामनाथपुरम में महिलाओं की सातवीं हाकी इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय हाकी चैम्पियनशिप चार से 13 जनवरी के बीच 'बी' डिविजन के मैचों के साथ होगी जबकि 'ए' डिविजन के मैच 11 जनवरी से शुरू होकर 22 जनवरी तक चलेंगे। टूर्नामेंट एसडीएटी वेलुमानिकम सिंथेटिक हाकी स्टेडियम में खेल जाएगा।

इस वार्षिक टूर्नामेंट में सब जूनियर वर्ग के देशभर के शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 'ए' डिविजन में 20 टीमें चुनौती पेश करेंगी जबकि 'बी' डिविजन में भी 20 टीमें खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी। 'ए' डिविजन में चार पूल बनाए गया हैं और प्रत्येक में पांच टीमों को जगह मिली है।

इसमें गत चैम्पियन भारतीय खेल प्राधिकरण और उप विजेता हाकी पंजाब के अलावा मध्य प्रदेश हाकी अकादमी (कांस्य पदक विजेता), हाकी हरियाणा, हाकी चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश हाकी, तमिलनाडु की हाकी इकाई, दिल्ली हाकी, हाकी कर्नाटक, छत्तीसगढ़ हाकी, हाकी झारखंड, हाकी गंगपुर-ओडिशा, हाकी बिहार, हाकी मध्य प्रदेश, हाकी ओडिशा, हाकी पटियाला, हाकी मिजोरम, बंगाल हाकी संघ, हाकी आंध्र प्रदेश और हाकी महाराष्ट्र शामिल हैं।

'बी' डिविजन में भी पांच-पांच टीमों के चार पूल बनाए गए हैं। इन पूल में असम हाकी, सिटीजन हाकी एकादश, द मुंबई हाकी संघ लिमिटेड, मुंबई स्कूल खेल संघ, हाकी जम्मू एवं कश्मीर, गुजरात खेल प्राधिकरण-हाकी अकादमी, हाकी उत्तराखंड, हाकी राजस्थान, हाकी गुजरात, हाकी पुड्डुचेरी, हाकी भोपाल, गोवा हाकी, दादरा एवं नागर हवेली हाकी संघ, विदर्भ हाकी संघ, केरल हाकी, हाकी हिमाचल, हाकी कुर्ग, हाकी मध्य भारत, तेलंगाना हाकी और हाकी हिमाचल को जगह मिली है।

Tags:
  • New Delhi
  • 7th Hockey India Sub Junior Women National Championship 2017
  • Ramanathanpuram Tamil Nadu
  • Hockey India