राजकोट टेस्ट के लिए फंड चाहता है बीसीसीआई, सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

Sanjay Srivastava | Nov 08, 2016, 16:37 IST

नई दिल्ली (आईएएनएस)| राजकोट में भारत इंग्लैंड प्रथम टेस्ट मैच को सही ढंग से संचालित करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने फंड की मांग की है। इसके लिए बीसीसीआई ने मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया।

सर्वोच्च न्यायालय ने फिलहाल बीसीसीआई पर वित्तीय फैसले लेने पर रोक लगा रखी है।न्यायालय ने कहा है कि लोढ़ा समिति की सिफारिशों को मानने के बाद ही बोर्ड को वित्तीय अधिकार मिल सकत हैं।

न्यायमूर्ति अनिल आर. दवे और न्यायमूर्ति एएम खानविल्कर की खंडपीठ के सामने पेश होते हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि अगर बीसीसीआई को फंड जारी नहीं किए गए तो राजकोट टेस्ट रद्द किया जा सकता है।

Tags:
  • supreme court
  • New Delhi
  • BCCI
  • India England First Test Match
  • Rajkot Test