विवो 2,199 करोड़ रुपए की बड़ी बोली लगाकर फिर बना आईपीएल का टाइटिल प्रायोजक

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   27 Jun 2017 4:31 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
विवो 2,199 करोड़ रुपए की बड़ी बोली लगाकर फिर बना आईपीएल का टाइटिल प्रायोजकमोबाइल निर्माता कंपनी विवो।

नई दिल्ली (भाषा)। मोबाइल निर्माता कंपनी विवो ने 2,199 करोड़ रुपए की बड़ी बोली लगाकर आज अगले पांच साल के लिए फिर से इंडियन प्रीमियर लीग के टाइटिल प्रायोजन अधिकार हासिल किए। यह धनराशि पिछले करार से 554 प्रतिशत अधिक है।

बीसीसीआई ने बयान में कहा, ' 'स्मार्टफोन बनाने वाले शीर्ष वैश्विक निर्माता ने 2199 करोड़ की बोली लगाई जो पिछले अनुबंध की तुलना में 554 प्रतिशत अधिक है। आगामी पांच आईपीएल सत्र (2018-2022) विवो और आईपीएल के बीच खेल प्रतियोगिता, मैदानी सक्रियता और मार्केटिंग अभियान को लेकर विस्तृत सहयोग होगा। ' '

इस अनुबंध के लिए विवो को हर साल लगभग 440 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे। बीसीसीआई ने पिछले महीने एक अगस्त 2017 से 31 जुलाई 2022 तक की अवधि के लिए आईपीएल के टाइटिल प्रायोजन के लिए निविदा मंगवायी थी।

विवो ने 2016 से 2017 के सत्र के लिए टाइटिल अधिकार हासिल किए थे। यह करार लगभग 100 करोड़ प्रतिवर्ष के आधार पर हुआ था।

इस करार पर आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ' 'हमें खुशी है कि विवो एक बार फिर आईपीएल के टाइटिल प्रायोजक के रूप में अगले पांच साल के लिए हमारे साथ जुड़ा है, पिछले दो सत्र में विवो के साथ करार बेहतरीन रहा और मुझे यकीन है कि वे इसे और बड़ा और बेहतर बनाएंगे।' '

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

करार के नवीनीकरण के लिए विवो ने एक अन्य मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो को पीछे छोड़ा जिसने रिपोर्टों के अनुसार 1430 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी। विवो ने इससे पहले पेप्सी की जगह टाइटिल अधिकार हासिल किए थे।

                     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.