योनेक्स सनराइज इंडियन ओपन सुपर सीरीज के क्वार्टर फाइनल में सायना नेहवाल व पीवी सिंधु में होगा मुकाबला

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   31 March 2017 6:29 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
योनेक्स सनराइज इंडियन ओपन सुपर सीरीज के क्वार्टर फाइनल में सायना नेहवाल व पीवी सिंधु में होगा मुकाबलायोनेक्स सनराइज इंडियन ओपन सुपर सीरीज के क्वार्टर फाइनल में सायना नेहवाल।

नई दिल्ली (आईएएनएस)योनेक्स सनराइज इंडियन ओपन सुपर सीरीज के क्वार्टर फाइनल आज शुक्रवार को भारत की दो शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और पी. वी. सिंधु का आमना-सामना होगा। दोनों खिलाड़ियों ने गुरुवार को दूसरे दौर में अपने-अपने मुकाबले जीतते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।वहीं स्पेन की कैरोलिना मारिन ने भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुक्रवार को खेले जाएंगे।

लंदन ओलम्पिक-2012 में कांस्य पदक जीतने वाली सायना ने दूसरे दौर में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को मात दी। सायना ने थाईलैंड की खिलाड़ी को 34 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14, 21-12 से हारया।

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

वहीं सिंधु ने जापान की साएना कावाकामी को मात दी। सिंधु ने कावाकामी को 21-16, 23-21 से शिकस्त देते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। पहला गेम आसानी से जीतने के बाद सिंधु को हालांकि दूसरे गेम में सघर्ष करना पड़ा। यह मुकाबला 40 मिनट तक चला।

मारिन ने भारत की ऋतुपर्णा दास को एकतरफा मुकाबले में 21-13, 21-11 से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल का सफर तय किया, जहां उनका सामना जापान की मिनात्सु मितानी से होगा। मितानी ने दूसरे दौर में चीन की चेन जियाओजिन को 21-15, 21-13 से मात दी।

महिला युगल वर्ग में अश्विनी पोनप्पा और एन.सिक्की रेड्डी की जोड़ी थाईलैंड की पुतिता सुपाजिराकुल और सापसिरी ताएराटानाचाई की चौथी वरीय जोड़ी ने 21-15, 21-10 से हार गई।

             

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.