मजाक उड़ाने वाली ट्वीट पर रायुडू के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं: बीसीसीआई

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ambati raydu, cricket world cup 2019, team india

नयी दिल्ली। अम्बाती रायुडू ने विश्व कप टीम में जगह नहीं बना पाने के बाद इस फैसले का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया था लेकिन बीसीसीआई ने बुधवार को कहा कि इस बल्लेबाज पर जुर्माना लगाने की उसकी कोई योजना नहीं है। इस हैदराबादी खिलाड़ी को मंगलवार को विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिल सकी और ऑल राउंडर विजय शंकर को उन पर तरजीह दी गयी।

इसके बाद रायुडू ने ट्वीट किया कि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे टूर्नामेंट के मैचों को देखने के लिए उन्होंने 3डी चश्में का ऑर्डर दे दिया है। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के शंकर के चयन को सही ठहराने के लिए उनकी त्रिआयामी क्षमता का हवाला दिया था, उसके एक दिन बाद ही त्रिआयामी का जिक्र आया। बीसीसीआई ने इसका संज्ञान ले लिया है लेकिन इसमें चयन नीति की सीधे तौर पर आलोचना नहीं की गयी है इसलिए संचालन संस्था इस पर कोई कार्रवाई नहीं करना चाहती है।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि रायुडू ने जो कुछ ट्वीट किया, उसका संज्ञान ले लिया है। लेकिन इस समय भावनाएं काफी जोर से उमड़ रही होंगी, इसे स्वीकार करते हैं। निराशा तो होगी ही और इन भावनाओं को दिखाने के लिए कुछ जरिया भी चाहिए लेकिन यह सीमा से बाहर नहीं होना चाहिए।

अधिकारी ने कहा कि उसे इस निराशा को स्वीकार करने में थोड़े समय की जरूरत है और इसे समझा जा सकता है। इसके लिए जुर्माने की कोई जरूरत नहीं है। और साथ ही वह हमारे स्टैंड बाई में से एक है। अगर किसी को भी चोट लगती है तो उसके जाने का पूरा मौका है। रायुडू पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन असफलताओं के बाद विश्व कप टीम में जगह बनाने से चूक गये।

(इनपुट भाषा)

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.