केवल ये नया नवेला पाकिस्तानी खिलाड़ी कर सकता है विराट की बराबरी.....

गाँव कनेक्शन | Jun 17, 2017, 16:36 IST
विराट कोहली
मंगलम् भारत

लखनऊ । कल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी का फाइनल होने वाला है। भारत और पाकिस्तान के इस मैच का सब बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। उम्मीद है कि कल भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। लेकिन इस चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली एक ऐसा इतिहास रच चुके हैं, जिसे तोड़ना लगभग नामुमकिन है।

भारतीय टीम ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें विराट कोहली हर बार बल्लेबाज़ी करने मैदान में आए हैं। इन चार मैचों में विराट तीन बार नॉट आउट रहे हैं। इस वजह से विराट का रिकॉर्ड इस चैंपियंस ट्रॉफ़ी में सबसे ज़्यादा तीन बार नॉट आउट होने का रहा है।

पाकिस्तान की टीम अब तक चार मैच खेल चुकी है, जिसमें बाबर आज़म ने चार बार बल्लेबाज़ी की। इसमें बाबर दो बार आउट हुए हैं।

क्या है बराबरी का गणित

अगर बाबर आज़म फ़ाइनल मैच में नॉट आउट वापस लौटते हैं और कप्तान विराट कोहली आउट हो जाते हैं, तो इस वर्ल्ड कप में बाबर आज़म, विराट कोहली के साथ ही सबसे अधिक बार नॉट आउट होने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

कौन हैं बाबर आज़म

बाबर आज़म ने अपना वनडे करियर ज़िम्बांब्वे के खिलाफ़ मई 31, 2015 में शुरू किया। दाएं हाथ के बल्ले से खेलने वाले आज़म ने अब तक 30 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से चार बार वह नॉट आउट रहे हैं। अपने इस छोटे से वनडे करियर में बाबर का स्ट्राइक रेट 88.56 और एवरेज 54.19 है। वनडे करियर में अब तक बाबर ने 1409 रन बनाए हैं।

कोहली की ही तरह यह पाकिस्तानी बल्लेबाज़ फर्स्ट डाउन बल्लेबाज़ी करने आते हैं। इस चैंपियंस ट्रॉफ़ी में बाबर ने कुल 87 रन बनाए हैं। इसमें बाबर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ 31 नाबाद, इंग्लैण्ड के खिलाफ़ 38 नाबाद, श्रीलंका के खिलाफ़ 10 और भारत के खिलाफ़ 8 रन बनाए हैं। 23 वर्षीय यह खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को अपना आदर्श मानते हैं।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहांक्लिक करें।

    Follow us
    Contact
    • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
    • neelesh@gaonconnection.com

    © 2025 All Rights Reserved.