फुटबाल क्लब लिले ने पैट्रिक कोलोट को हटाया, फ्रैंक पास्सी बनाया नया मुख्य कोच

Sanjay Srivastava | Feb 17, 2017, 15:28 IST

पेरिस (आईएएनएस)। फ्रांस के फुटबाल क्लब लिले ने अपने अंतरिम कोच पैट्रिक कोलोट को हटाकर फ्रैंक पास्सी को क्लब के मुख्य कोच के तौर पर नियुक्त किया है। पिछले साल नवम्बर में कोलोट को फ्रेड्रिक एंटोनेटी के स्थान पर अंतरिम कोच बनाया गया था।

लिले क्लब ने कोलोट के नेतृत्व में खेले गए 15 में से छह मुकाबलों में जीत हासिल की। क्लब ने मंगलवार को कोलोट को अंतरिम कोच पद से हटाने की घोषणा की।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, 1946, 1954 और 2011 में फ्रांस लीग जीतने वाला क्लब लिले वर्तमान में लीग सूची में 17वें स्थान पर है। वह रेलेगेशन जोन से केवल एक स्थान आगे है।

Tags:
  • Paris
  • French football club
  • Lille
  • Patrick Collot
  • Franck Passi
  • Lille New head coach Franck Passi
  • Frederic Antonetti
  • फुटबाल क्लब लिले का मुख्य कोच
  • फ्रैंक पास्सी
  • पैट्रिक कोलोट