भारत आस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत 333 रनों से आस्ट्रेलिया से हारा

Sanjay Srivastava | Feb 25, 2017, 15:17 IST
virat kohli
पुणे (आईएएनएस)। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे भारत आस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत 333 रन से आस्ट्रेलिया से हार गया।इसके साथ मेहमान टीम ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

आस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 441 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन मेजबान टीम 107 रनों पर ढेर हो गई। आस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव ओकीफ ने दूसरी पारी में छह विकेट लिए। नेथन लॉयन को चार सफलता मिली। ओकीफ ने पहली पारी में भी छह विकेट लिए थे।

आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 260 रन बनाने के बाद भारत की पहली पारी 105 रनों पर समेट दी थी। इसके बाद उसने अपनी दूसरी पारी में 285 रन बनाते हुए भारत के सामने असम्भव सा लक्ष्य रखा था। इससे पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ (109) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने शनिवार को भारत के सामने 441 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।



    Follow us
    Contact
    • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
    • neelesh@gaonconnection.com

    © 2025 All Rights Reserved.