0

टी-20 में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के आतिशी बल्लेबाज क्रिस गेल

Sanjay Srivastava | Apr 19, 2017, 11:59 IST
Chris Gayle
राजकोट (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग 10 में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के आतिशी बल्लेबाज क्रिस गेल को जब गुजरात लायंस के बासिल थंपी चौथे ओवर की तीसरी गेंद फेंकी तब गेल ने तुरंत एक रन लेकर टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए। क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

क्रिस गेल ने यह कारनामा आईपीएले10वें संस्करण में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर व गुजरात लायंस के बीच खेले गए मैच में किया। इस मैच में 38 गेंदों में सात छक्के और पांच चौके लगाने वाले क्रिस गेल ने 77 रनों की पारी खेली और थंपी की गेंद पर ही आउट हुए। आउट होने से पहले उन्होंने विराट कोहली के साथ पहले विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी भी की।

गेल के अब टी-20 करियर में 290 मैचों में 10,074 रन हो गए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 175 रन रहा है। उन्होंने अपने टी-20 करियर में कुल 18 शतक जड़े हैं और 61 अर्धशतक लगाए हैं।

टी-20 में सबसे ज्यादा रनों के मामले में दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कल हैं। उनके 271 मैचों में 7,524 रन हैं।


आईपीएल में गेल का यह 97वां मैच था, जिसमें उन्होंने कुल 3615 रन बनाए हैं। जिसमें पांच शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं।

गेल-कोहली की जोड़ी इतिहास में 10 शतकीय साझेदारियां करने वाली पहली जोड़ी बनी

इसके अलावा क्रिस गेल ने विराट कोहली के साथ ही आईपीएल में एक अनोखा रिकार्ड अपने नाम किया। यह जोड़ी टी-20 के इतिहास में 10 शतकीय साझेदारियां करने वाली पहली जोड़ी बन गई है। दूसरे स्थान पर कोहली और अब्राहम डिविलियर्स की जोड़ी है, जिसके नाम सात शतकीय साझेदारियां दर्ज हैं।

    Follow us
    Contact
    • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
    • neelesh@gaonconnection.com

    © 2025 All Rights Reserved.