बिटबर्गर ओपन ग्रां प्री के दूसरे दौर में पहुंचे सौरभ-समीर

Sanjay Srivastava | Nov 02, 2016, 12:31 IST

सारब्रकेन (जर्मनी) (भाषा)। सौरभ और समीर वर्मा बिटबर्गर ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गए।

सौरभ ने आस्ट्रिया के रुडिगेर जी को 21-16, 21-11 से हराया जबकि उनके छोटे भाई समीर ने जर्मनी के अलेक्जेंडर रुवर्स को 21-11, 21-11 से मात दी। बेल्जियम और पोलैंड में अंतरराष्ट्रीय चैलेंज टूर्नामेंटों के फाइनल में पहुंचे सौरभ का सामना अब चीन के 14वीं वरीयता प्राप्त शू सोंग से होगा, वहीं समीर फिनलैंड के ऐटू हेइनो से खेलेंगे।

सिरिल वर्मा और शुभांकर डे हालांकि हारकर बाहर हो गए, सिरिल को इंडोनेशिया के एहसान मौलाना मुस्तफा ने 21-17, 21-16 से हराया जबकि शुभांकर को इंडोनेशिया के पांचवीं वरीयता प्राप्त जोनाथन क्रिस्टी ने 21-19, 21-18 से मात दी।

क्वालीफाइंग दौर में पुरुष युगल में मलेशिया के योगेंद्रन कृष्णन और कमलदीप सिंह ने आस्ट्रिया के वोल्फगेंग जी और मलेशिया के वून कोक हांग को 21-12, 16-21, 21-19 से हराया. अब वह इंग्लैंड के मैथ्यू नाटिंघम और हार्ले टावलेर से खेलेंगे।

मिश्रित युगल में कमलदीप और मलेशिया की किंग ली जर्मनी के जार्ने जेइस और इवा जांस्सेंस से 10-21, 21-16, 14-21 से हार गई।

Tags:
  • Saarbrucken
  • Bitburger Open Grand Prix Gold badminton tournament
  • Sourabh Verma
  • Sameer Verma