तेंदुलकर ने कहा, एक हार का मतलब यह नहीं कि श्रृंखला गंवा दी

गाँव कनेक्शन | Feb 26, 2017, 11:07 IST
विराट कोहली
नई दिल्ली (भाषा)। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने हार के बावजूद भारतीय टीम का समर्थन करते हुए कहा कि विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया पुणे में पहले टेस्ट में आस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद वापसी करेगी।

भारत को पहले टेस्ट में 333 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी और टीम दोनों ही पारियों में 110 रन बनाने में भी नाकाम रही। आज सुबह यहां नई दिल्ली मैराथन को हरी झंडी दिखाने वाले तेंदुलकर ने कहा कि चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में अभी कुछ तय नहीं है।

मैराथन को हरी झंडी दिखाने के बाद तेंदुलकर ने कहा, ‘‘भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट श्रृंखला पर बात करुं तो यह हमारे लिए कडा टेस्ट मैच था। लेकिन यह खेल का हिस्सा है। इस हार का मतलब यह नहीं कि हमने श्रृंखला गंवा दी, श्रृंखला में अब भी कुछ तय नहीं है।'' उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम के जज्बे को जानने के कारण मुझे पता है कि वे वापसी करेंगे। आस्ट्रेलियाई टीम को भी इस बारे में पता है क्योंकि जब हम उन्हें हराते हैं तो हमें भी पता होता है कि वे कडी वापसी करेंगे। मुझे कोई संदेह नहीं है कि भारतीय टीम वापसी करेगी और कडी प्रतिस्पर्धा देगी।''

Tags:
  • विराट कोहली
  • भारितीय क्रिकेट
  • सचिन तेन्दुलकर

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.