मकाऊ आेपन के क्वार्टर फाइनल में सायना
गाँव कनेक्शन 1 Dec 2016 1:33 PM GMT

मकाऊ (आईएएनएस)। भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने गुरुवार को अपना शानदार खेल जारी रखते हुए मकाऊ ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सायना ने गुरुवार को खेले गए मुकाबले में इंडोनेशिया की दिनार दयाह ऑस्टिन को एक घंटे दो मिनट में 17-21, 21-18, 21-12 से मात दी।
लंदन ओलम्पिक में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली सायना को बुधवार को खेला गया अपना पहला मुकाबला जीतने के लिए संघर्ष करना पड़ा था। 11वीं विश्व वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने इंडोनेशिया की हना रामादिनी को 21-23, 21-14, 21-18 से मात दी। यह मुकाबला एक घंटे तीन मिनट तक चला था। इंडोनेशिया की ऑस्टिन ने सायना के खिलाफ पहला गेम 21-17 से अपने नाम किया, लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने बेहतरीन वापसी करते हुए बाकी के दो गेम अपने नाम किए और मुकाबले में जीत हासिल की।
More Stories