IOC एथलीट आयोग की सदस्य बनीं साइना नेहवाल

गाँव कनेक्शन | Oct 18, 2016, 12:17 IST
Indian badminton star Saina Nehwal
हैदराबाद (भाषा)। भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के एथलीट आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। साइना को IOC अध्यक्ष थामस बाक से सोमवार रात इस आशय का पत्र मिला।

पत्र में लिखा था, ''रियो ओलंपिक के दौरान IOC एथलीट आयोग के चुनाव में आपकी उम्मीदवारी को देखते हुए अध्यक्ष से मशविरे के बाद आपको एथलीट आयोग का सदस्य नियुक्त करने में हमें अपार हर्ष हो रहा है।'' आयोग की अध्यक्ष एंजेला रुजियेरो है और इसमें नौ उपाध्यक्ष और 10 अन्य सदस्य है। आयोग की अगली बैठक छह नवंबर को होनी है। घुटने की चोट से जूझ रही साइना नवंबर में वापसी की कोशिशों में जुटी हैं।

साइना के पिता हरवीर सिंह ने इस नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा, ‘‘मैं काफी भावुक हो गया हूं। हमारे लिखे यह फख्र की बात है कि उसकी उपलब्धियों के आधार पर उसे IOC का सदस्य बनाया गया। उन्हें लगा कि वह काम आ सकती है। चोट के कारण वह ओलंपिक पदक नहीं जीत सकी थी।

Tags:
  • Indian badminton star Saina Nehwal
  • IOC

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.