मलेशिया ओपन 2017 में अकाने यामाकुची से सिर्फ 56 मिनट में हारकर बाहर हो गईं सायना नेहवाल
Sanjay Srivastava 5 April 2017 3:06 PM GMT

सारावाक (मलेशिया) (आईएएनएस)। भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल मलेशिया ओपन के पहले दौर में हार कर बाहर हो गईं हैं जबकि पुरुषों के वर्ग में अजय जयराम ने जीत के साथ शुरुआत की है। सायना को पहले दौर में जापान की अकाने यामाकुची ने मात दी। वहीं, जयराम ने पहले दौर में चीन के किआओ बिन को मात देते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई।
सायना नेहवाल ने पहला गेम जीता था। लेकिन, इसके बाद जापानी खिलाड़ी ने बाकी दो गेम जीत सायना नेहवाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया। जापानी खिलाड़ी अकाने यामाकुची ने सायना को 19-21, 21-13, 21-15 से मात दी। यह मुकाबला 56 मिनट तक चला।
स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
पहले दौर में जयराम ने किआओ बिन को 31 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 21-11, 21-8 से मात दी। दूसरे दौर में उनका सामना डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन और मलेशिया के डारेन लिवू के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।
भारत को हालांकि पुरुष युगल में निराशा हाथ लगी है। मनु अत्री और बी.सुमिथ रेड्डी की जोड़ी पहले दौर में हारकर बाहर हो गई है। मनु और रेड्डी की जोड़ी को चीनी ताइपे की लियाओ कुआन हाओ और लू चिया पिन की जोड़ी ने कड़े मुकाबले में 18-21, 21-18, 21-17 से मात दी।
More Stories