0

कल होगा भारतीय क्रिकेट टीम के कोच का चुनाव

गाँव कनेक्शन | Jul 09, 2017, 14:20 IST
Mumbai
मुंबई। अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद खाली चल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए सोमवार को चयन होगा। सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) मुंबई में टीम इंडिया के नए कोच का चयन करेगी।

इस समिति में सदस्यों में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं। टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए भारत समेत कई देशों के करीब 10 पूर्व क्रिकेटरों ने आवेदन किया है। इनमें भारत के रवि शास्त्री सबसे आगे चल रहे हैं।

इन पूर्व क्रिकेटरों ने किया है आवेदन

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए भारत समेत कई देशों के करीब 10 पूर्व क्रिकेटरों ने आवेदन किया है। इनमें भारत के रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, राकेश शर्मा, लालचंद राजपूत, डोडा गणेश, दक्षिण अफ्रीका के लांस क्लूसनर, वेस्टइंडीज के फिल सिमंस, आस्ट्रेलिया के क्रेग मैकडरमोट, टॉम मूडी और इंग्लैंड के रिचर्ड पाइबस शामिल हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिएयहांक्लिक करें।

    Follow us
    Contact
    • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
    • neelesh@gaonconnection.com

    © 2025 All Rights Reserved.