न्यूजीलैंड ने 30 साल बाद रचा इतिहास, पाकिस्तान को हराकर श्रृंखला जीती

गाँव कनेक्शन | Nov 29, 2016, 16:26 IST
pak
हैमिल्टन (भाषा)। न्यूजीलैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के नाटकीय आखिरी सत्र में नौ विकेट लेकर पाकिस्तान को 130 रन से हराकर श्रृंखला 2-0 से जीत ली जो 1985 के बाद टेस्ट श्रृंखला में उसकी पाकिस्तान पर पहली जीत है।

पाकिस्तान को दूसरी पारी में जीत के लिये 369 रन का लक्ष्य मिला था और चाय तक उसने एक विकेट पर 158 रन बना लिये थे। इसके बाद टिम साउदी ने समी असलम (91) को पवेलियन भेजा। असलम के आउट होने के बाद से पाकिस्तान के आखिरी आठ विकेट 20 ओवर में 49 रन के स्कोर पर गिर गए। नील वेगनेर ने आखिरी तीन विकेट छह गेंद के भीतर बिना कोई रन दिये ले लिए।

न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च में पहला टेस्ट जीता था। अब पाकिस्तान विश्व रैंकिंग में दूसरे से चौथे स्थान पर खिसक जायेगा जबकि न्यूजीलैंड सातवें स्थान पर बना रहेगा। आखिरी दिन चाय के बाद पाकिस्तान को 204 गेंद में 211 रन बनाने थे। सलामी बल्लेबाज अजहर अली (161 गेंद में 58) और असलम (238 गेंद में 91 रन) ने चौथी पारी में पाकिस्तान के लिये पहले विकेट की रिकार्ड 131 रन की साझेदारी की लेकिन इसमें 60 ओवर भी खपा दिये।

अजहर को मिशेल सेंटनेर ने आउट किया जबकि बाबर आजम चाय के बाद चौथी गेंद पर इसी अंदाज में रवाना हुए। सरफराज अहमद 19 रन बनाकर रन आउट हुए, वहीं अनुभवी यूनिस खान को साउदी ने 11 के स्कोर पर पगबाधा आउट किया।

Tags:
  • pak
  • kivi
  • newzeland
  • win

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.