सिंगापुर ओपन खिताब मेरी कड़ी मेहनत का नतीजा : प्रणीत  

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   16 April 2017 5:06 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सिंगापुर ओपन खिताब मेरी कड़ी मेहनत का नतीजा : प्रणीत  सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2017 में विजेता बी. साई प्रणीत के साथ उपविजेता किदांबी श्रीकांत।

सिंगापुर (आईएएनएस)। सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2017 जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने बी. साई प्रणीत का कहना है कि यह खिताबी जीत उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है। रविवार को पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में 30वीं विश्व वरीयता प्राप्त प्रणीत ने हमवतन किदांबी श्रीकांत को 17-21, 21-17, 21-12 से मात दी।

प्रणीत के करियर का यह पहला सुपरसिरीज खिताब है।

खिताब जीतने के बाद प्रणीत ने कहा, "मैंने इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया और खिताबी मुकाबला मेरे लिए बेहद खास था। मुझे मेरी कड़ी मेहनत का फल मिला है।"

श्रीकांत के खिलाफ खिताबी मुकाबले के बारे में प्रणीत ने कहा, "यह एक बेहतरीन अहसास है। मैंने श्रीकांत के साथ अभ्यास किया है और हम दोनों एक-दूसरे के खेल को अच्छी तरह जानते हैं। उनके खिलाफ यह फाइनल मुकाबला सच में मुश्किल था।"

सिंगापुर ओपन से पहले प्रणीत और श्रीकांत का सामना चार बार हुआ था और श्रीकांत को इसमें सिर्फ एक बार जीत मिली थी।

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इस जीत के साथ प्रणीत ने श्रीकांत के खिलाफ जीत-हार का आंकड़ा 5-1 कर लिया है। ऐसा पहली बार हुआ जब भारत का कोई दो खिलाड़ी किसी सुपरसीरीज टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा हो।

                 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.