0

सिंगापुर ओपन फाइनल में बी साई प्रणीत पहुंचे

Sanjay Srivastava | Apr 15, 2017, 16:00 IST
India
सिंगापुर (भाषा)। भारतीय शटलर बी साई प्रणीत (24 वर्ष) ने पूरे दबदबे के साथ खेलते हुए आज यहां कोरिया के ली डोंग कियुन को आसानी से पराजित करके सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।

यह पहला अवसर है जबकि प्रणीत ने किसी सुपर सीरीज के फाइनल में जगह बनाई। वह जनवरी में सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड के भी फाइनल में पहुंचे थे। प्रणीत ने अपनी शानदार फार्म जारी रखी और एकतरफा सेमीफाइनल में कोरियाई मास्टर ग्रां प्री गोल्ड के विजेता ली को 21-6, 21-8 से हराया।

पिछले साल कनाडा ओपन जीतने वाले यह हैदराबादी खिलाड़ी बी साई प्रणीत बेहतर रणनीति के साथ कोर्ट पर उतरा उन्होंने इस पर पूरी तरह से अमल किया। उन्होंने पहले गेम में अपने प्रतिद्वंद्वी को थोड़ा भी मौका नहीं दिया।

प्रणीत ने दूसरे गेम में भी अपना दबदबा बनाए रखा और जल्द ही 9-1 से बढ़त बना दी। कोरियाई खिलाड़ी ने बीच में उनकी यह बढ़त 4-10 से कम की लेकिन ब्रेक तक प्रणीत 11-4 से आगे थे। इसके बाद उन्होंने आसानी से यह गेम और मैच अपने नाम किया।

    Follow us
    Contact
    • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
    • neelesh@gaonconnection.com

    © 2025 All Rights Reserved.