पहले टी20 मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से रौंदा, जानी बेयरस्टा के नाबाद 60 रन
Sanjay Srivastava | Jun 22, 2017, 14:57 IST
साउथम्पटन (एएफपी)। जानी बेयरस्टा के नाबाद 60 रन की बदौलत इंग्लैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यहां दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से रौंद दिया। दक्षिण अफ्रीका के 143 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 33 गेंद शेष रहते एक विकेट गंवाकर जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने भी नाबाद 47 रन की पारी खेली।
बेयरस्टा और हेल्स ने दूसरे विकेट के लिए 98 रन की अटूट साझेदारी की। इंग्लैंड की जीत की नींव हालांकि उसके गेंदबाजों ने रखी जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट पर 142 रन के स्कोर पर रोका। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने नाबाद 65 जबकि फरहान बेहरदीन ने नाबाद 64 रन की पारी खेली।
दोनों ने चौथे विकेट के लिए 110 रन की अटूट साझेदारी की। दोनों उस समय क्रीज पर उतरे जब दक्षिण अफ्रीका की टीम 32 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद संकट में थी। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने 36 रन देकर दो विकेट चटकाए। लियाम डासन ने चार ओवर में सिर्फ 17 रन खर्च किए जबकि पदार्पण कर रहे मेसन क्रेन ने चार ओवर में 24 रन दिए।
बेयरस्टा और हेल्स ने दूसरे विकेट के लिए 98 रन की अटूट साझेदारी की। इंग्लैंड की जीत की नींव हालांकि उसके गेंदबाजों ने रखी जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट पर 142 रन के स्कोर पर रोका। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने नाबाद 65 जबकि फरहान बेहरदीन ने नाबाद 64 रन की पारी खेली।
दोनों ने चौथे विकेट के लिए 110 रन की अटूट साझेदारी की। दोनों उस समय क्रीज पर उतरे जब दक्षिण अफ्रीका की टीम 32 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद संकट में थी। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने 36 रन देकर दो विकेट चटकाए। लियाम डासन ने चार ओवर में सिर्फ 17 रन खर्च किए जबकि पदार्पण कर रहे मेसन क्रेन ने चार ओवर में 24 रन दिए।