वेस्टइंडीज टीम के पुनर्गठन की जिम्मेदारी नए क्रिकेट निदेशक जिमी एडम्स को सौंपी
Sanjay Srivastava 11 Jan 2017 5:39 PM GMT

सेंट जान (एंटीगा एवं बारबुडा) (एएफपी)। वेस्टइंडीज ने टीम के पुनर्गठन में मदद की जिम्मेदारी पूर्व बल्लेबाज जिमी एडम्स को सौंपते हुए उन्हें तीन साल के अनुबंध पर नया क्रिकेट निदेशक बनाया है। वेस्टइंडीज की ओर से एडम्स ने 54 टेस्ट मैच खेले हैं और अब उनका काम हर स्तर पर वेस्टइंडीज क्रिकेट के विकास को देखना होगा।
एडम्स इंग्लैंड की काउंटी टीम केंट के साथ मुख्य कोच के रुप में पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद पिछले साल अक्तूबर में स्वदेश लौटे थे।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के बयान में एडम्स ने कहा, ‘‘एक बार फिर कैरेबियाई क्रिकेट से प्रत्यक्ष रुप से जुडकर मैं काफी रोमांचित हूं और मैं उन सभी लोगों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं जो वेस्टइंडीज क्रिकेट को आगे ले जाना चाहते हैं।''
एडम्स इंग्लैंड के रिचर्ड पाइबस की जगह लेंगे जो नवंबर 2013 से इस पद पर थे। वेस्टइंडीज हालांकि अब भी मुख्य कोच के बिना हैं। विश्व टी20 में सनसनीखेज जीत के पांच महीने बाद सितंबर में फिल सिमंस को मुख्य कोच के पद से हटा दिया गया था।
More Stories