0

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने एजेक्स क्लब को 2-0 से हरा कर जीता यूरोपा लीग फाइनल

Sanjay Srivastava | May 25, 2017, 14:38 IST
Manchester United
स्टॉकहोम (आईएएनएस)। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने शानदार प्रदर्शन कर बुधवार रात खेले गए फाइनल मैच में एजेक्स क्लब को हराकर यूरोपा लीग का खिताब जीत लिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्टॉकहोम के फ्रेंड्स एरीना में खेले गए इस मैच में यूनाइटेड ने एजेक्स को 2-0 से मात दी।

इस मैच में यूनाइटेड के लिए पॉल पोग्बा (18वें मिनट) और हेनरिक मिखितर्यान (48वें मिनट) ने गोल किए। पोग्बा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। यूनाइटेड के कोच जोस मोरिन्हो को इस जीत से बेहद खुश देखा गया। उन्होंने एक कोच के तौर पर अपने सभी चार यूरोपा लीग के फाइनल मुकाबले जीते हैं।

यूनाइटेड क्लब के मिडफील्डर एंडर हरेरा ने क्लब द्वारा जीती गई यूरोपा लीग ट्रॉफी मैनचेस्टर में हुए आंतकवादी हमले में मारे गए लोगों को समर्पित की। स्पेन के अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी हरेरा ने कहा कि यह सिर्फ फुटबाल था और दो दिन पहले जो हुआ वह खतरनाक था। उन्होंने कहा, "हम दुनिया में शांति चाहते हैं, जिसमें सभी के लिए सम्मान हो।"

मैनचेस्टर एरीना में आयोजित हुए एरियाना ग्रांडे के कांसर्ट में सोमवार रात को हुए आतंकवादी हमले में 22 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए।

    Follow us
    Contact
    • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
    • neelesh@gaonconnection.com

    © 2025 All Rights Reserved.