ईरान फुटबाल टीम के कोच कार्लोस क्विरोज का इस्तीफा

Sanjay Srivastava | Jan 08, 2017, 16:31 IST
TEHRAN
तेहरान (आईएएनएस)| ईरान की फुटबाल टीम के कोच कार्लोस क्विरोज ने इस्तीफा दे दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ईरान फुटबाल महासंघ के निदेशक मंडल के सदस्य आमिर अबेदीनी ने कहा कि निदेशक मंडल को शनिवार को पुर्तगाली कोच क्विरोज का इस्तीफा मिला।

रिपोर्टों के अनुसार, ईरान के क्लब पेर्सेपोलिस के कोच ब्रांको इवानकोविक ने दुबई में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने के लिए क्विरोज की आलोचना की थी। ब्रांको की आलोचना से क्विरोज बेहद नाराज हुए।

ब्रांको ने कहा था कि ईरान की राष्ट्रीय फुटबाल टीम में शामिल पेर्सेपोलिस के खिलाड़ियों को बेकार के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने के बजाए मध्य-सत्र में आराम करना चाहिए था।

क्विरोज ने ब्रांको की इस आलोचना के बाद प्रशिक्षण शिविर से पेर्सेपोलिस क्लब के सात खिलाड़ियों को बाहर कर दिया।

ईरान की फुटबाल टीम को मोरक्को के साथ संयुक्त अरब अमीरात में एक दोस्ताना मुकाबला खेलना था, लेकिन यह मैच रद्द हो गया।

एशिया 2018 विश्व कप क्वालीफाइंग के ग्रुप-ए में ईरान की टीम 11 अंकों के साथ शीर्ष पर है और 23 मार्च को उसका सामना कतर और पांच दिन बाद चीन से होगा।

Tags:
  • TEHRAN
  • Iran football Team
  • Iran football Team coach
  • Carlos Queiroz
  • Iran Football Federation
  • Amir Abedini

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.