0

चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए आज होगा टीम का ऐलान

गाँव कनेक्शन | May 08, 2017, 04:56 IST
BCCI
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम आगले महीने इंग्लैंड में होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। इसके लिए आज टीम का चयन किया जाएगा। बीसीसीआई ने रविवार को यहां आयोजित विशेष आम बैठक (एसजीएम) में यह फैसला लिया। बाद में एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इसकी जानकारी दी गई।

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, ''एसजीएम में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि भारतीय क्रिकेट टीम आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।'' बीसीसीआई ने कहा कि इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का चयन सोमवार को नई दिल्ली में अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति की बैठक में किया जाएगा।

इसके अलावा इस बैठक में सर्वसम्मति से बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी को प्राधिकृत करने का फैसला लिया। इसके तहत वह बोर्ड के हित में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ वार्ता को जारी रखेंगे।

Tags:
  • BCCI
  • इंग्लैंड
  • भारतीय क्रिकेट टीम
  • चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट
  • आज टीम का चयन

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.