विशाखापट्नम टेस्ट : भारत ने दूसरा टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड को दिया 405 रनों का विशाल लक्ष्य

Sanjay Srivastava | Nov 20, 2016, 12:30 IST
Visakhapatnam
विशाखापट्नम (आईएएनएस)| इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को भारत की दूसरी पारी 204 रनों पर समाप्त हुई। इंग्लैंड के सामने अब चौथी पारी में 405 रनों का विशाल लक्ष्य है।

डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे मैच में 10वें विकेट के लिए जयंत यादव (नाबाद 27) के साथ 42 रनों की साझेदारी निभाने के बाद मोहम्मद समी (19) के आउट होते ही पहले सत्र के समापन की घोषणा कर दी गई। भारतीय पारी में विराट कोहली (81) ने बल्ले से सर्वोच्च योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड और आदिल राशिद ने चार-चार विकेट हासिल किए।

भारत ने पहली पारी के आधार पर 200 रनों की बढ़त ली थी। भारत ने कोहली (167) और चेतेश्वर पुजारा (119) के बल पर पहली पारी में 455 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसमें रविचंद्रन अश्विन (58) ने भी अर्धशतकीय योगदान दिया था।

अश्विन ने इसके बाद गेंद से भी कमाल दिखाते हुए पांच विकेट चटकाए और इंग्लैंड की पहली पारी 255 रनों पर समेट दी। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स (70), जोए रूट (53) और जॉनी बेयरस्टो (53) ने अहम योगदान दिए।

इंग्लैंड के सामने हालांकि अब 405 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य है। गौरतलब है कि इंग्लैंड का चौथी पारी में सर्वोच्च स्कोर 387 रन रहा है। पांच मैचों की श्रृंखला का पहला मैच ड्रॉ रहा था।

भारत-इंग्लैंड के बीच यहां खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन का स्कोर इस प्रकार रहा।

भारत पहली पारी:- 455 रन

इंग्लैंड पहली पारी:- 255 रन

भारत दूसरी पारी:-

  • मुरली विजय का रुट बो ब्राड 03
  • लोकेश राहुल का बेयरस्टा बो ब्राड 10
  • चेतेश्वर पुजारा बो एंडरसन 01
  • विराट कोहली का स्टोक्स बो राशिद 81
  • अजिंक्य रहाणे का कुक बो ब्राड 26
  • रविचंद्रन अश्विन का बेयरस्टा बो ब्राड 07 रिद्धिमान साहा पगबाधा बो राशिद 02
  • रविंद्र जडेजा का मोईन बो राशिद 14
  • जयंत यादव नाबाद 27
  • उमेश यादव का बेयरस्टा बो राशिद 00
  • मोहम्मद शमी स्टं बेयरस्टा बो मोईन 19
  • अतिरिक्त: 14
कुल: 63 . 1 ओवर में सभी विकेट खोकर: 204 रन

विकेट पतन: 1-16, 2-17, 3-40, 4-117, 5-127, 6-130, 7-151, 8-162, 9-162

गेंदबाजी:-

  • एंडरसन 15-3-33-1
  • ब्राड 14-5-33-4
  • राशिद 24-3-82-4
  • स्टोक्स 7-0-34-0
  • मोईन 3.1-1-9-1


Tags:
  • Visakhapatnam
  • India England second Test Match
  • Visakhapatnam Test Match
  • India England Second Test Match 4th day

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.