वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास आलराउंडर ड्वेन स्मिथ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया।

पोर्ट आफ स्पेन (भाषा)। पिछले दो साल से वेस्टइंडीज की टीम से बाहर चल रहे आलराउंडर ड्वेन स्मिथ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।

पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे स्मिथ ने वेस्टइंडीज की तरफ से अपना आखिरी मैच मार्च 2015 में विश्व कप में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेला था। वह हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग सहित विश्व भर की अन्य टी20 लीग के लोकप्रिय खिलाड़ियों में शामिल हैं।

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

स्मिथ ने अपना पहला टेस्ट मैच जनवरी 2004 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेला था। उन्हें हालांकि अपने करियर में केवल दस टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 24.61 की औसत से 320 रन बनाये, जिसमें एक शतक भी शामिल है। उनके नाम पर सात टेस्ट विकेट भी दर्ज हैं।

यह 33 वर्षीय क्रिकेटर सीमित ओवरों की क्रिकेट में अधिक सफल रहा। स्मिथ ने 105 वनडे मैचों में 1560 रन बनाये और 61 विकेट लिये जबकि 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम पर 582 रन और सात विकेट दर्ज हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.