0

‘विश्व विजेता क्रिस गेल अब भी जिंदा है’

Sanjay Srivastava | Apr 19, 2017, 13:56 IST
Chris Gayle
राजकोट (आईएएनएस)। टी-20 में अपने 10,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल का कहना है कि विश्व विजेता का नाम उन्हें अच्छा लगता है और यह विश्व विजेता अब भी जिंदा है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजस बेंगलोर ने गेल (77) और कप्तान विराट कोहली (64) की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर गुजरात लायंस को 21 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही गेल ने टी-20 करियर में अपने 10 हजार रन भी पूरे किए।

इस मैच के मैन ऑफ द मैच चुने गए गेल ने कहा, "मुझे विश्व विजेता का नाम अच्छा लगता है। वह वापस आया है और मैदान पर और भी बेहतर तरीके से उसने वापसी की है।"

गेल ने कहा, "प्रशंसक गेल को खेलते देखना चाहते हैं। यह सब आपके विचारों पर आधारित है। ²ढ़ संकल्प होना जरूरी है। 10 हजार रन पूरे करने का खास पल है। कई लोग मेरे और मेरे रुख के बारे में बात करते हैं। यहां तक कि शॉन पोलोक भी। आप हर पल सीखते हो। लोग अब भी गेल पर नजर बनाए हुए हैं। विश्व का विजेता अब भी मौजूद है और जिंदा है।"



Tags:
  • Chris Gayle
  • Rajkot
  • IPL 10
  • इंडियन प्रीमियर लीग 10
  • IPL 2017
  • Gujarat Lions
  • गुजरात लायंस
  • 2017 IPL
  • राजकोट
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
  • क्रिस गेल
  • Royal Challengers Banglore
  • विश्व विजेता
  • World champion

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.