0

कोहली वनडे क्रिकेट में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: पोंटिंग

गाँव कनेक्शन | Feb 07, 2017, 14:23 IST
Test cricket
मेलबर्न (भाषा)। महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय दुनिया का नंबर एक वनडे बल्लेबाज है लेकिन अभी उसे टेस्ट क्रिकेट में महान नहीं कहा जा सकता।

पोंटिंग ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड' से कहा, ‘‘क्या वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। हां, वह है। वह छह सात महीने पहले ही था और वहां से उसने नये मानदंड कायम कर दिये हैं।'' कोहली की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को टेस्ट श्रृंखलाओं में हराया। अब वह वनडे टीम के भी कप्तान हैं। पोंटिंग ने कहा कि तीनों प्रारुपों में कप्तानी से कोहली और निखरेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘अभी उसे सर्वश्रेष्ठ कहना जल्दबाजी होगी। यह कह सकते हैं कि वनडे क्रिकेट में वह सर्वश्रेष्ठ हैं। उसका वनडे रिकार्ड बेहतरीन है लेकिन टेस्ट के लिये अभी उसे थोड़ा समय और देना होगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट में अभी उसे महान नहीं कहा जा सकता। महान खिलाड़ी तेंदुलकर, लारा, कैलिस जैसे होते हैं जो 120, 130 या 200 टेस्ट खेल चुके हैं। विराट तो अभी आधे भी नहीं खेला।''

आस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे के बारे में पोंटिंग ने कहा कि आस्ट्रेलिया को भारतीय टीम पर दबाव बनाने के लिये कोहली पर अंकुश लगाना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘विराट कोहली के बारे में यह अहम बात है कि कोई भी तनाव होने पर वह अपने कम्फर्ट जोन से थोडा बाहर आ जाता है। वह काफी आक्रामक हो जाता है जो उसके लिये भी अच्छा हो सकता है और विरोधी टीम के लिये भी।''

उन्होंने कहा, ‘‘देखते हैं कि क्या होता है। वह काफी जज्बाजी है और आक्रामक भी। भारत में खेलने से मैने तो यह ही सीखा है कि मेजबान को लय बनाने से रोकना जरुरी है।''

Tags:
  • Test cricket
  • Melbourne
  • kohli
  • Ricky Ponting
  • Sydney Morning Herald

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.