एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पी वी सिंधु इतिहास रचने से चूकीं, हे बिंगजियाओ ने दिखाया बाहर का रास्ता

Sanjay Srivastava | Apr 28, 2017, 19:08 IST

वुहान (चीन) (आईएएनएस)। एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप में शुक्रवार को ओलम्पिक पदक विजेता पी.वी. सिंधु की हार के साथ ही इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है।

महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हुए संघर्षपूर्ण मैच में आठवीं वरीय चीनी खिलाड़ी हे बिंगजियाओ ने उलटफेर कर सिंधु को 15-21, 21-14, 24-22 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

इस हार के कारण पी.वी. सिंधु इस टूर्नामेंट में इतिहास रचने से चूक गईं। इस टूर्नामेंट को अब तक किसी भी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ने नहीं जीत है। साल 1965 में दिनेश खन्ना ने इस टूर्नामेंट को जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी होने का इतिहास रचा था।