मतदाता पंजीकरण के लिए घर-घर जाएंगे बीएलओ

Ishtyak KhanIshtyak Khan   3 Jun 2017 8:26 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मतदाता पंजीकरण के लिए घर-घर जाएंगे बीएलओप्रेसवार्ता को संबोधित करते आरैया जिलाधिकारी।

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

औरैया। नगर निकाय चुनाव में फर्जी वोटरों को रोकने के लिए बीएलएलओ घर-घर जाकर सर्वे करेंगे। इस क्रम में नए वोटर का पंजीकरण भी किया जाएगा। डीएम ने इस संबंध में प्रेस वार्ता करके बताया कि बस्ती के लोगों के कहने पर बस्ती में निवास न करने वाले लोगों के नाम भी वोटर लिस्ट से काट दिया जाएगा। जिला मुख्यालय ककोर के सभागार में जिलाधिकारी जय प्रकाश सागर ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया,“जिले में 6 से 7 जून तक बीएलओ को ट्रेनिंग दी जाएगी।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

जून माह में नये वोटरों को बढ़ाने और पुराने फर्जी वोटों के काटे जाने की कार्रवाई की जाएगी। एक जुलाई से 31 जुलाई तक बीएलओ घर-घर जाकर नये युवाओं के वोटर बनाएगें।”

नवविवाहिता की भी बनेगी वोटर आईडी

जिलाधिकारी ने बताया,“ अगर किसी युवती की शादी हाल-फिलहाल हुई है, तो उसका नाम भी वोटर लिस्ट में जोड़ा जाएगा। इसके लिए गाँव के प्रधान से लिखाकर ससुराल में उसका नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा जाएगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.