रोजा में कूड़ा उठाने की शुरू हुई नई पहल

Shashvat Pandey | Jun 07, 2017, 17:40 IST
Shahjahanpur
स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

शाहजहांपुर। रोजा नगर पंचायत के चेयरमैन अजय गुप्ता ने पूरे क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए ठेलीयां बांटकर एक अनोखी पहल शुरू की है। यह ठेलीयां रोजाना सुबह भोपूं बजाकर घर-घर से कूड़ा इकट्ठा करेंगी।

चेयरमैन अजय गुप्ता ने बताया, "यह जिले में पहली ऐसी योजना है जो रोजा में शुरू की गई। इसके द्वारा सुबह सफाई कर्मचारी डोर टू डोर जाकर घरों का कूड़ा उठाने आएंगे। ठेली पर लगा भोपूं बजाकर ठेली वाला अपने आने की सूचना देगा। इससे मोहल्लों में इधर-उधर गंदगी फेंकने पर रोक लगेगी और नगर भी स्वच्छ रहेगा।"

रोजा में रहने वाली रमादेवी वर्मा (38 वर्ष) बताती हैं, "घर के बाहर ही कूड़ा फेंकना पड़ता था। इससे गंदगी होती थी। इससे सभी को सुविधा होगी।" वहीं, रोजा के यकूब खान (55 वर्ष) बताते हैं, "कई दिनों का कूड़ा इकट्ठा करना पड़ता था फिर जाकर उनको दूर फेंक कर आते हैं। अब डेली का डेली कूड़ा जा सकेगा। हमारे नगर की सबसे बड़ी समस्या थी जिसको सुना गया।"

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • Shahjahanpur
  • Clean india
  • hindi samachar
  • shahjahanpur samachar

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.