Home/maithilSearch Resultsदरभंगा एम्स के लिए सत्याग्रह: घर-घर ईंट मांग रहे युवा, कहा- सरकार नहीं तो जनता करेगी शिलान्यासBy Arvind Shuklaआपने मंदिर-मस्जिद के लिए लोगों को ईंट मांगते देखा और सुना होगा लेकिन बिहार में कुछ युवा और छात्र एम्स के लिए घर-घर ईंट मांग रहे हैं। अस्पताल के लिए सत्याग्रह कर रहे युवाओं का कहना है घोषणा और मंजूरी के कई साल बाद भी अगर सरकार शिलान्यास नहीं करा सकी तो बिहार की जनता खुद से ये काम करेगी। आपने मंदिर-मस्जिद के लिए लोगों को ईंट मांगते देखा और सुना होगा लेकिन बिहार में कुछ युवा और छात्र एम्स के लिए घर-घर ईंट मांग रहे हैं। अस्पताल के लिए सत्याग्रह कर रहे युवाओं का कहना है घोषणा और मंजूरी के कई साल बाद भी अगर सरकार शिलान्यास नहीं करा सकी तो बिहार की जनता खुद से ये काम करेगी।