Home/santizerSearch Resultsआईआईटी दिल्ली के स्टार्टअप का दावा : इस स्प्रे को छिड़कने के बाद चार दिन तक आसपास नहीं भटकेगा कोरोना वायरसBy India Science Wireआईआईटी दिल्ली के स्टार्टअप 'रामजा जेनोसेंसर' ने विकसित किया वायरस रोधी 'नैनोशोट स्प्रे'। दावा किया गया है कि स्प्रे के 30 सेकंड के भीतर यह वायरस, बैक्टीरिया, रोगाणुओं, कवक को मारना शुरू कर देता है और 10 मिनट में 99.9 फीसदी रोगाणुओं को मारने में सक्षम है। आईआईटी दिल्ली के स्टार्टअप 'रामजा जेनोसेंसर' ने विकसित किया वायरस रोधी 'नैनोशोट स्प्रे'। दावा किया गया है कि स्प्रे के 30 सेकंड के भीतर यह वायरस, बैक्टीरिया, रोगाणुओं, कवक को मारना शुरू कर देता है और 10 मिनट में 99.9 फीसदी रोगाणुओं को मारने में सक्षम है।