Home/sirsidamSearch Resultsएक सरकारी आदेश ने मिर्जापुर के सैकड़ों भूमिहीन आदिवासी किसानों को मुश्किल में डाल दियाBy Brijendra Dubeyउत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में सिंचाई विभाग ने सिरसी बांध के पास खेती के लिए दी गई जमीन के पट्टे को इस साल 31 मार्च से रद्द कर दिया है। इससे जिले के आदिवासी किसान खासे परेशान हैं। पीढ़ी दर पीढ़ी वे इस जमीन पर खेती करते आ रहे थे जो उनकी आमदनी का एकमात्र जरिया भी था, जिसे अचानक से उनसे छीन लिया गया। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में सिंचाई विभाग ने सिरसी बांध के पास खेती के लिए दी गई जमीन के पट्टे को इस साल 31 मार्च से रद्द कर दिया है। इससे जिले के आदिवासी किसान खासे परेशान हैं। पीढ़ी दर पीढ़ी वे इस जमीन पर खेती करते आ रहे थे जो उनकी आमदनी का एकमात्र जरिया भी था, जिसे अचानक से उनसे छीन लिया गया।