0

अंतरिक्ष की धूल के कणों से प्राचीन पृथ्वी के वातावरण का पता चला

गाँव कनेक्शन | Sep 16, 2016, 16:15 IST
India
मेलबर्न (भाषा)।पुरातनकालीन पृथ्वी केऊपरीवातावरण में लगभग उतनी ही मात्रा में ऑक्सीजन थी जितनी आज है। यह बात एक नये अध्ययन में सामने आई है जो हमारी धरती के वातावरण को लेकर मान्य धारणा को चुनौती देती है।

अब तक मिले सबसे पुरानी जीवाश्म माइक्रोमीटियोराइट्स यानी अंतरिक्ष की धूल का इस्तेमाल करते हुए नये अध्ययन में 270 करोड़ साल पहले की पृथ्वी के वातावरण के रसायन के बारे में आश्चर्यजनक खोज की गयी है।

अध्ययन के नतीजे बताते हैं कि प्राचीन पृथ्वी के ऊपरी वातावरण में उतनी ही ऑक्सीजन थी जितनी आज है। मीथेन की एक धुंधली परत ने ऑक्सीजन की उपरी परत को ऑक्सीजन रहित निचले वातावरण से अलग कर रखा था।

मोनाश यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलियन सिंक्रोट्रोन और इंपीरियल कॉलेज लंदन के अनुसंधानकर्ताओं ने पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में एकत्रित प्राचीन चूनापत्थर के नमूनों से माइक्रोमीटियोराइट्स निकाले।

मोनाश यूनिवर्सिटी के एंड्रयू टोमकिन्स ने कहा, ‘‘आधुनिक दूरदर्शी का इस्तेमाल करते हुए हमने पाया कि अधिकतर माइक्रोमीटियोराइट्स एक समय धात्विक लौह के तत्व थे जो उपरी वातावरण में आयरन ऑक्साइड खनिज में तब्दील हो गये जिससे अपेक्षा से अधिक ऑक्सीजन होने का संकेत मिला।''

उन्होंने कहा, ‘‘यह परिणाम उत्साहजनक है क्योंकि पहली बार किसी ने प्राचीन पृथ्वी के उपरी वातावरण के रसायन का नमूना लेने का तरीका प्राप्त किया।''

Tags:
  • India

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.