बाराबंकी में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच खेल भावना को बढ़ावा

गाँव कनेक्शन | Nov 08, 2016, 14:51 IST
Govenment Schools
गाँव कनेक्शन संवाददाता

बाराबंकी। जिले के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने सोमवार को किया। दो दिवसीय इस कार्यक्रम का संचालन बुधवार को समाप्त हो जाएगा। इसका आयोजन जनपद के बच्चों में खेल भावना को बढ़ाने के लिए किया गया है।

कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री अहमद हसन ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।

बच्चों को मिलें सारी सरकारी सुविधाएं

कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री अहमद हसन ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इसके बाद उन्होंने गुब्बारे और कबूतर भी उड़ाए। इसी के साथ उन्होंने कार्यक्रम में शामिल सभी अधिकारियों को ईमानदारी के साथ काम करने की नसीहत दी। इसके बाद बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। पूरे कार्यक्रम की देखरेख बाराबंकी बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह ने की। इस अवसर पर मंत्री ने कहा, “शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बहुत कार्य किये हैं। बच्चों को मिड-डे-मील, किताबें, ड्रेस और फल भी वितरित करवा रहे हैं। ऐसे में अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से समझते हुए इस बात का पूरा ख्याल रखना चाहिए कि वे बच्चों तक सारी सरकारी सुविधाएं मुहैया कराएं।”

विभिन्न स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम में लिया भाग।

फूलों की होली ने सबका मन मोहा

इस दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बंकी की छात्रावों द्वारा भक्ति गीत “सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी पर डांस प्रस्तुत किया गया…” वहीं, बड़ेल के प्राइमरी स्कूल की छात्राओं द्वारा राधा कैसे न जले गीत पर मनमोहक डांस प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा राधाकृष्ण के साथ फूलों की होली को सभी ने सराहा। बीएसए ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस सांस्कृतिक प्रतियोगिता समारोह में प्राथमिक चिकित्सा के लिए भी टीम गठित है। खंड शिक्षा अधिकारी हैदरगढ़ डॉ. सैय्यद समर अब्बास जैदी ,जिला व्यायाम शिक्षिका रीतू पाठक व शिक्षक अनिल सिंह के अलावा जिला गाइड कैप्टन रितू अग्निहोत्री व शिक्षिका सुशील शर्मा के अलावा एक अनुदेशक मनमोहन सिंह को जिम्मेदारी दी गयी है।

ये अधिकारी रहे मौजूद



बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति के बाद दर्शकों ने तालियों से बढ़ाया उत्साह। इसके साथ ही मीडिया, पुरस्कार ,छायांकन ,रंगोली सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल उपकरण/मैदान रखरखाव कोर कमेटी/सर्वोच्च निर्णायक ज्यूरी आफ अपील , उदघोषक ,व्यवस्थापक ,अनुशासन, स्वागत और जलपान समितियों का भी गठन किया गया है। इसमें खंड शिक्षा अधिकारी निंदूरा गौतम प्रकाश ,खंड शिक्षा अधिकारी सूरतगंज उदय मणि पटेल , खंड शिक्षा अधिकारी देवा राजेंद्र सिंह ,खंड शिक्षा अधिकारी दरियाबाद अजय गुप्त मौर्य व खंड शिक्षा अधिकारी नगर प्रमेन्द्र शुक्ल व त्रिवेदीगंज खंड शिक्षा अधिकारी मनमोहन सिंह व पूरेडलही खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार के अलावा जिला स्काउंट मास्टर राजेंद्र त्रिपाठी को बनाया गया है। साथ ही, जिले के दर्जनों शिक्षक व अनुदेशकों के अलावा सहायक एवं वित्त लेखाधिकारी एसएसए अवधेश सिंह हैं।

स्कूाउट और एनसीसी के बच्चों ने भी लिया भाग। कार्यक्रम के संयोजक पीएन सिंह ने बताया की इस कार्यक्रम समारोह के संरक्षक सदस्यों में प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री माननीय अहमद हसन ,ग्राम्य विकास मंत्री अरविन्द सिंह गोप निदेशक बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन दिनेश बाबू शर्मा व सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन डीएम बाराबंकी अजय यादव व मुख्य विकास अधिकारी ऋषिरेन्द्र हैं। इसके अलावा जिले के एसपी राजू बाबू सिंह व प्राचार्य डायट बाराबंकी डॉ पवन सचान के अलावा मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक फैजाबाद राजेश वर्मा भी टीम के हिस्सा हैं। साथ ही एक अभिलेख कमेटी भी गठित की गयी है जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी सिद्धौर अजीत सिंह, एबीआरसी देवा प्रदीप मिश्र ,एबीआरसी बंकी वेद श्रीवास्तव, हरख एबीआरसी फिरोज अजहर के अलावा शिक्षक सुभाष श्रीवास्तव, मेवालाल लेखाधिकारी एबीएसए कार्यालय, केके सिंह अनुदेशक पुनीत, अनुदेशक अमित वर्मा, अनुदेशक मोनिका वर्मा व अनुदेशक दिलीप वर्मा है।

Tags:
  • Govenment Schools
  • sports
  • schools
  • cultural events

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.