देश में दमकल केंद्रों की 65 फीसदी कमी: केंद्र

गाँव कनेक्शन | Sep 16, 2016, 16:15 IST
India
नई दिल्ली (भाषा)। उत्तराखंड में पिछले दिनों लगी भीषण आग की पृष्ठभूमि में केंद्र सरकार ने आज लोकसभा में बताया कि देश में दमकल केंद्रों की 65 फीसदी की कमी है।

गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के सवालों के जवाब में बताया कि देश में 8,559 दमकल केंद्रों की तुलना में 2,987 दमकल केंद्र उपलब्ध हैं जो 65 फीसदी की कमी दर्शाता है।

रिजीजू ने बताया कि भारत सरकार द्वारा गठित स्थायी अग्निशमन सलाहकार परिषद ने देश में दमकल केंद्रों, उपकरण, जनशक्ति और दमकल वाहनों प्रावधान के लिए कुछ मापदंड निर्धारित किए हैं। इन मापदंडों को ध्यान में रखते हुए मैसर्स रिस्क मैनेजमेंट सोल्यूशन इंक ने देश में आग और जोखिम आपदा का विश्लेषण किया और उनकी रिपोर्ट के अनुसार देश में 8,559 दमकल केंद्रों की आवश्यकता की तुलना में 2,987 दमकल केंद्र उपलब्ध हैं जिससे 65 फीसदी की कमी का पता चलता है।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने एक केंद्रीय प्रायोजित योजना के तहत राज्यों और संघ शासित प्रदेशों को अग्नि एवं आपातकालीन सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए वर्ष 2009 से 2013 के बीच 17,656 करोड़ रुपये की राशि मुहैया करायी थी।

Tags:
  • India

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.