कानपुर ट्रेन हादसा: सहायता और जानकारी के लिए इन नंबर पर करिए कॉल
गाँव कनेक्शन 20 Nov 2016 12:50 PM GMT

कानपुर/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज तड़के हुए दर्दनान ट्रेन हादसे के बाद रेलवे का राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। रेलवे के कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। इन नंबरों के जरिए लोग अपनों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। ये हेल्पलाइन नंबर पटना से लेकर मध्यप्रदेश के इंदौर तक बीच में पड़ने वाले अलग-अलग शहरों के लिए जारी किए हैं। रेलवे के मौके पर कई नंबर की व्यवस्था की है ताकि पीड़ित लोग भी अपनों से बात कर सकें।
इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि लोगों की जान बचाना प्राथमिकता है, प्रदेश सरकार हर तरह से जुटी है। जरुरतमंदों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है। राज्यमंत्री सुधीर रावत सुबह ही मौके पर पहुंचे थे। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है। लोग अपनों को खोज रहे हैं।
More Stories