गोमती नगर की सीएमएस ब्रान्च के बाहर हाईटेंशन तार टूटा, बच्चों में मची अफरा-तफरी

गाँव कनेक्शन | Apr 20, 2017, 10:34 IST
गोमती नगर
लखनऊ। सीएमएस की गोमतीनगर ब्रान्च के मुख्य गेट के पास हाईटेंशन तार अचानक टूट कर नीचे गिर गया। इस घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गया। स्कूल जा रहे बच्चों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। हाइटेंशन तार के टूटने से बिजली व्यवस्था प्रभावित हो गई। गोमती नगर के कुछ इलाकों में सुबसे लाइट नहीं आ रही है।

हाइटेंशन तार जमीन पर गिरते ही तेज चिंगारी निकलती देख सभी बच्चे और उनके अभिभावक डर गए। फिलहाल किसी के हताहत की होने की कोई सूचना नही है। अभिभावकों ने बताया कि तार काफी जर्जर अवस्था में है और सबसे बड़ी लापरवाही यह है कि वह स्कूल के मुख्य द्वार से होकर गुजर रहा है। स्कूल प्रबंधक की घोर लापरवाही भी उजागर हुई है।

स्कूल के पास इन परिस्थितियों से निपटने का कोई भी उपाय नही है। स्कूल प्रबंधन को इस जर्जर तार को हटाए जाने की पहल करनी चाहिए थी। अभिभावकों ने जिम्मेदार विभाग का ध्यान इस घटना की ओर आकर्षित करने हुए इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

Tags:
  • गोमती नगर
  • सीएमएस स्कूल
  • हाइटेंशन तार

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.