यूपी: प्राथमिक स्कूलों में उर्दू शिक्षको की तैनाती के आदेश

Bidyut Majumdar | Sep 16, 2016, 16:02 IST
India
लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक स्कूलों में3500उर्दू शिक्षकों की भर्ती करेगी।

इसके लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत वर्ष2011-12में सप्लीमेंट्री प्लान के तहत स्वीकृत9974प्राथमिक स्कूलों में सृजित किये गए शिक्षकों के19948नए पदों में से3500पदों को सहायक अध्यापक (उर्दू भाषा) में बदल दिया गया है। शिक्षकों के कुल नए सृजित पदों में से17.54प्रतिशत पदों को उर्दू शिक्षकों के लिए बदले गए हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग ने इस बारे में सोमवार को शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश में बेसिक शिक्षा निदेशक को इस बारे में आगे की कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया गया है। परिवर्तन के आधार पर उर्दू शिक्षकों के सर्वाधिक175पद सोनभद्र में होंगे। वहीं गाजियाबाद,हमीरपुर व मेरठ में एक-एक और संभल में उर्दू शिक्षकों के दो पद होंगे। बागपत,जालौन व हापुड़ में उर्दू शिक्षकों का कोई पद नहीं होगा क्योंकि जब29जुलाई को शिक्षकों के19948नये पद सृजित किये गए थे तो उनमें इन जिलों का कोई पद नहीं था।

Tags:
  • India

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.