टीचर्स डायरी: 'मैं प्राउड फील करती हूं कि मैं सरकारी शिक्षिका बनी'

विमलवाणी दुबे, मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के दौलतपुर प्राथमिक विद्यालय में टीचर हैं और वो नए-नए तरीकों से बच्चों को पढ़ाती हैं। टीचर्स डायरी के पढ़िए कैसा रहा है विमलवाणी दुबे का एक टीचर के रूप में अनुभव

Vimalwani DubeyVimalwani Dubey   9 Feb 2023 2:02 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
टीचर्स डायरी: मैं प्राउड फील करती हूं कि मैं सरकारी शिक्षिका बनी

मैं मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के दौलतपुरा गाँव के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाती हूं। सरकारी स्कूल में प्राथमिक शिक्षक होने पर मुझे गर्व और सौभाग्य की अनुभूति होती है। मुझे स्कूल के बच्चों को नए-नए तरीकों से पढ़ना अच्छा लगता है।

मुझे लगता है कि मेरी कल्पना जयपुर, राजस्थान में सेंटर फॉर कल्चरल रिसोर्सेज एंड ट्रेनिंग में भाग लेने वाले एक कोर्स से शुरू हुई थी। वहां मैंने बेकार सामान से रंगीन कठपुतलियां बनाना सीखा। मैंने वॉइस मॉड्यूलेशन के बारे में सीखा और कैसे मैं सिर्फ अपनी आवाज बदलकर कई भूमिकाएं निभा सकती हूं। मैंने संख्याओं और शब्दों से लेकर भाषाओं और पर्यावरण तक कुछ भी सिखाने के लिए कठपुतलियाँ, दस्ताने वाली कठपुतलियाँ बनाईं और उनका इस्तेमाल किया। सभी बच्चों को कार्टून पसंद होते हैं और ये कठपुतलियाँ भी कुछ ऐसी ही होती हैं, है ना!

शुरुआत में मैं अपने फोन पर अपनी कक्षाओं के छोटे-छोटे वीडियो बनाती थी और कुछ व्हाट्सएप ग्रुपों पर साझा करता था। फिर किसी ने सुझाव दिया कि मैं उन्हें YouTube पर डाल दूं। और, वह मेरे और मेरे स्टूडेंट्स दोनों के लिए सीखने का एक और अनुभव था। मैंने विद्यार्थियों को सिखाया कि मैं जो कर रही हूं उसे रिकॉर्ड करना और यूट्यूब पर डालना शुरू करना शुरू किया। मैंने YouTube पर जो कुछ भी डाला है, उसे एक छात्र ने फ़िल्माया है।

बच्चे गतिविधियों को पसंद करते हैं इसके लिए मैंने कोई खास तैयारी नहीं की। लेकिन तथ्य यह है कि उस दिन कक्षा में कुछ दिलचस्प और मनोरंजक हो सकता है।

मैंने पाया है कि बच्चों के स्कूल में बने रहने को सुनिश्चित करने के लिए धैर्य, सहनशीलता और स्नेह बहुत जरूरी होता है। हम भी उन्हें सिखाने के नए-नए तरीके में व्यस्त हैं।

आप भी टीचर हैंं और अपना अनुभव शेयर करना चाहते हैं, हमें [email protected] पर भेजिए

साथ ही वीडियो और ऑडियो मैसेज व्हाट्सएप नंबर +919565611118 पर भेज सकते हैं।

Teacher's Diary TeacherConnection #story 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.